Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कुदरत के इंन बेजूबानो को!!!

बस इतनी सी है जरूरत दो वक्त का निवाला मिल जाए,  कुदरत के इंन बेजूबानो को किसी ईनसान का साहारा मिल जाए।। . इनकि वफादारी से वाकिफ है हर कोई,  इनकि मासूमियत देखकर विशाल पर्वत भी पिघल जाए।। कुदरत के इंन बेजूबानो को किसी ईनसान का साहारा मिल जाए।। . परे है ये हर दुनियादारी से,  इन्हे बस प्यार की भाषा समझ आई है एक नजर प्यार से इनका चेहरा खिल जाए।। कुदरत के इंन बेजूबानो को किसी ईनसान का साहारा मिल जाए।।

DEEP DOWN THOSE BEAUTIFUL BROWN EYES 👁️👁️

________________________________________ I see hurricane and power they hide, I see it's emotional side. . I see a warrior fighting thousands of battle, I see the attractive moves that chattel. . When in sunlight they look magical, When they try to please, look adorable. . I fall for mind and eyes Those chocolaty big brown eyes👁️💞

काम तु ऐसा कर (पाॉट 2)

न जाने हजारो बाते उठेगी, तु होकर सबसे बेखबर।।  ज्ञान हो  पहचान तेरी.. काम तु ऐसा कर।। चाहे कितनी आए कठिनाई,  करदे पार सबको तु होकर निदर।।  ज्ञान से हो पहचान तेरी.. काम तु ऐसा कर।।  

काम तु ऐसा कर (पाॉट 1)

ना अच्छे कपडे, नाअच्छा घर।।  ज्ञान से हो पहचान तेरी.. काम तु ऐसा कर।। आज जो भूले है तुझे,  कल वही करेंगे तेरी कदर।।  ज्ञान से हो पहचान तेरी.. काम तु ऐसा कर।।  

दिल बेचारा।।

   दिल चूराने वाली वो मुस्कुराहट,  कही गुम सी गयी।।  उन ऊंचाइयों को नापती राह,  कही थम सी गयी।।  जब थे तब किसीने मूड कर न देखा.  अब जाने के बाद दूआ सबकी दिल से गयी।।।। 

Life of our dreams---

Surrounded by the meadows and sea Walking in the shoreline only you and me~ Living the life of our dream With our favorite food and ice cream ~ Away from all the world worries In our backyard plucking the blue berries~ Looking hopefully in the sky  Thinking placid deeply why~ There is need of seperation Being each other's inspiration~ You know the God knows the story  We will be there in each other's glory~