वो आशा की किरण, जब भी तुम मैदान पर आए, सभी का सपना अपनी आखों में बसाए, करोड़ों के दिल तुमने धडकाए, जीतने की उम्मीद हमेशा तुम ही लेकर आए, वो आशा की किरण, जब भी तुम मैदान पर आए।।।।।।।।।।
एक बंधन एसा जिसमे आजादी है पूरी।। भाई ओर बहन के बिना लगे जिंदगी अधूरी।। लडके भी साथ रहना पडे कभी कभी ऐसी भी मजबूरी।। जैसे चटनी समोसे का स्वाद बढाए भाई बहन का होना जिंदगी में स्वाद के लिए है जरूरी।। एक बंधन एसा जिसमे आजादी है पूरी।।